Hero xteme 125R : दोस्तों जब बात आती है बाइक की तो हमारी सबसे पहले पसंदीदा होती है माइलेजेदार स्टाइलिश और सबसे हम जो मजबूत होती है तो Hero Motocorp अपने एक ऐसी बाइक को लॉन्च की है, जिसका नाम Hero xteme 125R रखा गया है यह बाइक शहरों और गांव में छाई हुई है इसके खूबसूरती डिजाइन धमाकेदार इंजन और बेहतरीन परफॉर्मेंस के चलते यह बाइक बहुत ज्यादा लोकप्रिय बन चुकी है, तो लिए आज हम बात करते हैं इस बाइक से रिलेटेड सभी बेहतरीन इनफॉरमेशन के बारे में…
Hero Xtreme 125R mileage
Hero xteme 125R बाइक के माइलेज और टॉप स्पीड के बारे में बात किया जाए तो करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा के रास्ता से इस बाइक को रफ्तार देखने को मिलता है, और वही माइलेज की बात किया जाए तो इसमें आपको 55 से लेकर 60 तक का बेहतरीन माइलेज प्रति 1 लीटर में देखने को मिल जाता है जो इस बाइक को डेली उसे ऑफिस जाने आने में इस्तेमाल कर सकते हैं।
Hero Xtreme 125R Engine
बात करें इस बाइक के इंजन की तो इसमें 124cc का बेहतरीन इंजन का उपयोग किया गया है जो करें 11.5 हॉर्स पावर जनरेट करने में सक्षम है इसका मतलब यह है कि चाहे वह गांव के कच्चे रास्ते हो या फिर शहर के चौड़ी रोड यह बाइक दोनों जगह अपनी परफॉर्मेंस और बेहतरीन माइलेज देने में छात्र है।
Hero Xtreme 125R on Road Price
Hero Xtreme 125R बाइक की अगर कीमत की बात की जाए तो इस बाइक के कुछ अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिलते हैं इसके हिसाब से अलग-अलग कलर भी देखने को मिल जाते हैं जो इस बाइक के कीमत अलग-अलग रखा गया है इस बाइक के ऑन रोड कीमत ₹96,425 आप देखने को मिल जाता है, अधिक जानकारी क्रिया आप अपने नजदीक डीलरशिप से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: 55Kmpl माइलेज के साथ लांच होने को तैयार Yamaha XSR 155 बाइक, देख फीचर्स और कीमत